RAJA SHIVA SINGH ब्राह्मण राजा शिवा सिंह (BRAHMIN)

ब्राह्मण राजा शिवा सिंह

हमारे समाज की कमजोरी है कि आज तक हम उनके नाम पर एक मूर्ति भी नहीं लगवा पाए!!

मिथिला के ओईनवार वंश के महान शासक राजा शिवा सिंह ने बहुत ही धार्मिक तरीके से शासन किया इनके राज्य में हिंदू सभी धार्मिक परंपरा को निभा रहे थे लेकिन जौनपुर के शासक सुल्तान इब्राहिम शाह ने जब मिथिला पर आक्रमण किया अपने सेनापति गयाश बेग के नेतृत्व में तो महाराजा ने स्थिति को भाप लिया अपनी सेना उसके मुकाबले छोटी होने के बावजूद  उन्होंने अपने जनता की सुरक्षा करने के लिए मैदान में कूद पड़े,और कई दिनों के संघर्ष के बाद आखिरकार उन सब से लड़ते हुए अपनी जनता की रक्षा करते हुए महाराजा वीरगति को प्राप्त हुए!!

Comments

Popular Posts