PALIWAL BRĀHMANs
पालीवाल ब्राह्मण 🕉
जिन्हें लगता है कि ब्राह्मण केवल पूजा पाठ और पंडिताई तक ही सीमित हैं उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि ब्राह्मणों के बलबूते ही यहां तक खींचे चले आए हो ! जब तुम्हारी दादी परदादी मुगलों की तलवार देखकर सलवार उतार लेती थी तब ब्राह्मणों ने रणभूमि में मुगलोंऔर अंग्रेजों को धूल चटाई थी !
राजस्थान के पालीवाल ब्राह्मणों के बलिदान को कौन भूला सकता है ? सवा दो लाख से अधिक ब्राह्मण वीर वीरांगनाओं ने रह रह कर मुगलों से लोहा लिया और रणभूमि में बलिदान दिया ! आज भी यह जगह मौजूद है,84 मण जनेऊ और 100 मण चूड़ा आज भी हमारे पुरखों के स्वाभिमान और शौर्य से महक उठता है !
Comments
Post a Comment