BHAI SINGHA PUROHIT
जय श्री परशुराम भगवान जी 🙏
।।ब्राह्मणों का सिख धर्म में योगदान।।
भाई सिंघा पुरोहित एक ब्राह्मण थे और छठे सिख गुरु, गुरु हरगोबिंद और उनके परिवार के कुल पुरोहित थे। वह एक महान योद्धा और गुरु की सेना के पराक्रमी सेनापति थे। जब शाहजहाँ की सेना ने अमृतसर पर हमला किया, तो उसके आदमियों ने गुरु हरगोबिंद जी की बेटी वीरो का अपहरण कर लिया था। गुरु ने अपने भरोसेमंद लेफ्टिनेंट पंडित सिंघा पुरोहित से मदद मांगी थी।भाई सिंह पुरोहित भाई बाबाक के साथ थे और उन्होंने शहादत प्राप्त करने से पहले गुरु की युवा बेटी को मुगल के चंगुल से छुड़ाया।
Comments
Post a Comment