स्व• विभूति नारायण सिंह
काशी नरेश " स्व• विभूति नारायण सिंह" जी की जयंती पर शत शत नमन ...
नारायणी राजवंश त्यागी भुमिहार (#भूमिहार ब्राह्मण परिवार ) के सबसे चर्चित महाराजा जिनोहने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए 1300 एकड़ जमीन और सवा 3 लाख रुपये की नगदी राशि पंडित मालवीय जी को सुपुर्द की थी **
काशी #विश्वनाथ के श्रेष्ठ पुजारी भी यही परिवार है,शिवरात्रि का सबसे पहला गंगाजल काशी नरेश द्वारा ही चढ़ाया जाता है!!
ब्रिटिश tenure में #काशी_रियासत को 13 तोपों की सलामी वाले रियासतों में गिनती की जाती थी **
आज भी गंगा की अविरल धारा के किनारे #रामनगर_दुर्ग बामन ठाठ का बखूबी बयान करता दिख जाता है **
अभी यँहा के तत्कालीन महाराजा #अनंत_नारायण_सिंह_जी हैं ...
काशी रियासत की पूर्वांचल के 13 जिलों समेत बिहार के ब्याघ्रसर (बक्सर) में हुकूमत थी ...
गाजीपुर , बनारस , चन्दौली , जौनपुर , मिर्जापुर, देवरिया , कुशीनगर , श्रावस्ती , भदोही , संतकबीरनगर , रविदासनगर , अम्बेडकरनगर , गोरखपुर का अधिकांश हिस्सा , मऊ , बलिया , बाद में नवाब हुकूमत से आज़मगढ़ को भी मिला लिया ..आदि ज़िले समेत सम्पूर्ण पूर्वांचल पर #ब्राह्मण वंश की हुकूमत चला करती थी ...और काशी एक स्वतंत्र रियासत हुआ करती थी **
ये कभी किसी के आधीन नही रही 👍👍
हर हर महादेव!!
Comments
Post a Comment