बनारस की मस्जिद को कभी मराठा सरदार नायक #यशवंतभट्ट ने तोप से उड़ा दिया था ।
बनारस की मस्जिद को कभी मराठा सरदार नायक #यशवंतभट्ट ने तोप से उड़ा दिया था । पढिये ।। कैसे वाराणसी खाली हुआ और वापस हिन्दू बना ।।
-
रोहिललाबाद को अफगानों से आजाद करके वह योद्धा वाराणसी आया और उसने देखा कि वाराणसी में लगभग सबकुछ खत्म हो गया है । मंदिर या तो तोड़े जा चुके है या फिर उन्हे हिन्दुओ से खाली करवाकर इबादतगाह में बदल दिया गया था। मथुरा और वृंदावन की स्थिति भी इससे अलग नही थी । आस पड़ोस के राजे राजवाड़े बनारस के मुघल गवर्नर और रामपुर नवाब हाजी मोहममद बशीर इलाही को " धिम्मी कर " चुकता करते थे ।
यह सब देखकर वह योद्धा क्रोध से भर उठा । उसने अपनी #चन्द्रहासतलवार उठा दी और सूर्य की तरफ कर दी , सेनानायक राव #यशवंतभट्ट को आदेश साफ था की वाराणसी को साफ कर दो। सुबह से शाम तक भीषण कत्लेआम हुआ , और अत्याचारियों को चुन चुन कर मारा गया । सेनानायक राव #यशवंतभट्ट ने हाजी मुहम्मद की प्रसिद्ध रामपुर हवेली को तहस नहस कर दिया और अफगानों से बनारस खाली कराया । बनारस में कान्यकुब्ज शाखा के राजा " बनारस नरेश " विभूति नारायण सिंह के पूर्वजो का राजतिलक किया गया ।
कुछ मंदिरों के ऊपर बनी मस्जिदे तोपो से भी उड़ा दी गयी और जिन मंदिरों का उद्धार हो सकता था वह कर दिया गया। इसके बाद वाराणसी की हिफाजत को कॉलिंजर में सेना रखी गई और वह योद्धा पक्ष्चिम के विन्ध्य क्षेत्र को जीतता हुआ वापस सागर निकल गया । नायक #यशवंतभट्ट ने वाराणसी में इस महान योद्धा के आदेश से कई घाटों की मरम्मत एवम मन्दिरो का पुनःनिर्माण किया और इस महान योद्धा के " मलेच्छ मुक्त भारत " के सपने को पूरा किया । इस योद्धा ने अपने दिये हुए वचन मुताबिक वाराणसी से कभी चौथ नही लिया । नायक यशवंत राव ने ताउम्र इस बात का प्रतिपालन भी किया ।।
यह महान योद्धा थे पेशवा बाजीराव के सपूत पेशवा रघुनाथ राव #राघोबा जिनकी आज जयंती है । हम नायक #यशवंतरावभट्ट के वंशज जो आज भी पेशवा राघोबा को भी याद करते है ।
इस महान योद्धा की धमक से कभी अब्दाली भी डर के कंधार भाग गया था ।।
-
#भाउ
#राघोबाअटारी : कॉलिंजर फोर्ट बुर्जबन्दी , बाँदा (उ.प्र.) २१०००१
#kalinjarfort
Comments
Post a Comment